मुजफ्फरनगर के मोहल्ला मक्कीनगर में पहुंचा पश्चिमांचल निर्माण पार्टी का प्रतिनिधिमंडल
मोहल्ला मक्कीनगर, खालापार, किदवईनगर, जामियानगर में फैली गंदगी पर जताई चिंता
फेडरेशन आफ जाट मुस्लिम एसोसिएशन की कार्यकारिणी सदस्य साजिद फौजी ने कहा कि जनप्रतिनिधियों की उदासीनता के चलते मक्कीनगर , खालापार, किदवईनगर, जामियानगर मुस्लिम आबादी के लोग नरकीय जिन्दगी गुजार रहे है। डम्पिंग यार्ड होने की वजह से गन्दगी का ऐसा आलम है की बदबू के कारण जीना दूभर है ज्यादातर लोग बीमारी से ग्रस्त हैं , पानी पीने लायक नही है। उनकी मांग पर पार्टी पदाधिकारियों ने क्षेत्र का भ्रमण कर वहां के निवासियो से उनकी आप बीती सुनी लोगो ने बताया की हम तो केवल वोट देने के लिए बने हैं कोई ऐसा नेता नही है जो हमारी समस्याओं का समाधान कराए पहली बार आज पश्चिमांचल निर्माण पार्टी ने हमारे बीच आकर हमारा हाल जाना है। डम्पिंग कुडे के ढेर मे आग से धुएं व धूल के कारण श्वांस व निमोनिया से बच्चे व बडे बीमार है दूषित पानी पीने से मक्कीनगर के निवासी टायफाईड पीलिया व दस्त रोग से ग्रस्त हो रहे हैं। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डाक्टर सतेन्द्र सिंह व । युवा जिलाध्यक्ष अनुज बालियान ने कहा कि हम आपसे वायदा करते हैं कि हम ज्ञापन के माध्यम से आपकी दयनीय स्थिति से सरकार को अवगत कराएंगे भविष्य मे यदि हमारी पार्टी का प्रतिनिधि बना तो आपकी समस्या का स्थाई समाधान कराएंगे। क्षेत्र भ्रमण के दौरान डाक्टर राजेश कुमार, सुभाष , शुभम मलिक, अंकित , नवजीत चौधरी फेडरेशन आफ मुस्लिम जाट एसोसिएसन इरफान चौधरी साजिद फौजी आदि ने भाग लिया