भगवान श्रीराम का हुआ राजतिलक, चारों ओर जश्न का माहौल
श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर ने किया रामलीला में किरदार निभाने वालों एवं सहयोगियों को सम्मानित
हरिद्वार में किया जायेगा भंडारे का आयोजन
मुजफ्फरनगर : श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर चारों ओर जश्न का माहौल नजर आया। इस दौरान कमैटी की ओर से रामलीला में किरदार निभाने वाले कलाकारों एवं सहयोगियों को पुरस्कार देकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया गया। पूजन के बाद उपस्थित सभी श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इसी कडी में आज हरिद्वार में भंडारे का आयोजन किया जायेगा, जिसके बाद श्री रामलीला का पूर्ण समापन हो जायेगा।
गौरतलब है कि श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर की ओर से पिछले 47 वर्षों से रामलीला का आयोजन किया जा रहा है। कोरोना काल में भी यहां पर रामलीला का आयोजन विधिवत् रूप से किया गया, जिसकी चहूं ओर जमकर प्रशंसा की गई। पटेलनगर में आयोजित की जा रही श्री रामलीला में आज भगवान श्रीराम का राजतिलक किया गया। इस अवसर पर चारों ओर खुशी का माहौल दिखाई दिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल, सौरभ स्वरूप बंटी, रामअवतार गोयल, रघुराज गर्ग एवं मनीष कपूर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस दौरान पूजन के बाद सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी की ओर से रामलीला में अपना सजीव किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने रामलीला में अपना किरदार निभाने वाले स्थानीय कलाकारों के साथ ही श्री आदर्श रामलीला कमैटी की जमकर प्रशंसा की। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी के प्रबंधक अनिल ऐरन को पगडी पहनाकर सम्मानित किया गया, वहीं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी एवं सभासद विकल्प जैन को विशेष सहयोग एवं श्रमदान देने के लिये शॉल ओढाकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अनिल ऐरन, मनीष चौधरी और विकल्प जैन ने श्री रामलीला में सहयोग करने वालों का आभार व्यक्त किया। श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के संरक्षक एवं प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि पटेलनगर में आयोजित की गई रामलीला के दौरान उन्हें सभी का भरपूर प्यार और सहयोग मिला, उसके लिये वे सभी के आभारी हैं। उन्होंने कहा कि आज सभी भगवान स्वरूपों का हरिद्वार गंगा स्नान करने के बाद माता चंडी देवी मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही रामलीला मंचन का पूर्ण समापन हो जायेगा। इस अवसर पर श्री आदर्श रामलीला कमैटी पटेलनगर के प्रबंधक अनिल ऐरन, संयोजक विकल्प जैन, प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी, गोपाल चौधरी ठेकेदार, प्रमोद गुप्ता, सुरेन्द्र मंगल, अमित भारद्वाज, पंकज शर्मा, गोविंद शर्मा, नारायण ऐरन, पीयूष शर्मा, अंशुल गुप्ता, पंकज शर्मा, विजय मित्तल, जितेन्द्र कुच्छल, आदि मुख्य रूप से शामिल रहे।