मुजफ्फरनगर पहुंचे लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद ने किया निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण
जनपद मुजफ्फरनगर में शनिवार को उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण मंत्री जितिन प्रसाद पहुंचे जहां उन्होंने विकास भवन स्थित सभागार में अधिकारियों के साथ मीटिंग की इस मीटिंग में केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान और उत्तर प्रदेश सरकार में व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री कपिल देव अग्रवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे
इसके अलावा मीटिंग में जनपद भर के सभी अधिकारी मौजूद रहे कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जिसके बाद मंत्रियों का काफिला पुलिस लाइन स्थित आर आई कंपाउंड में निर्माणाधीन बिल्डिंग का निरीक्षण किया जहां उन्होंने गुणवत्ता को लेकर नाराजगी जाहिर की इसके अलावा उन्होंने कई सड़कों का भी निरीक्षण किया इस दौरान कैबिनेट मंत्री जितिन प्रसाद ने कहा कि आज उन्होंने कैबिनेट मंत्री डॉ संजीव बालियान और मंत्री कपिल देव अग्रवाल के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक ली इस बैठक में जनपद में निर्माण दिन सड़कें फ्लाईओवर और बिल्डिंग और उनकी गुणवत्ता को लेकर चर्चा की गई उन्होंने कहा कि जिस तरह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उनकी जीरो टोलरेंस की नीति को ध्यान गत रखते हुए निर्माणाधीन कार्यों को समय सीमा में पूरा कराने और गुणवत्ता के साथ जिस तरह सुरक्षा सप्ताह चल रहा है उसी को ध्यान में रखते हुए कार्य किया जा रहा है