मुजफ्फरनगर में किया गया जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन, जिलाधिकारी ने कहा जनपद मुजफ्फरनगर को 4500 करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य आवंटित

मुजफ्फरनगर में किया गया जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन

जिलाधिकारी ने कहा जनपद मुजफ्फरनगर को 4500 करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य आवंटित

उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वकांक्षी योजना इन्वेस्टर समिट के अंतर्गत जनपद मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सभागार में जनपद स्तरीय इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन किया गया। इन्वेस्टर्स समिट का उदघाटन मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह ने दीप प्रज्जवलित कर किया गया । दीप प्रज्जवलन के बाद कार्यक्रम में अथितियो का स्वागत उपायुक्त उद्योग परमहंस मौर्य द्वारा किया गया उपायुक्त उद्योग परमंहस द्वारा इन्वेस्टर्स मीट में अपने सम्बोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार प्रदेश में औद्योगिकरण को बढावा दिए जाने और बेरोजगारी दूर करने को लेकर प्रयासरत है तथा सरकार ने औद्योगिक नीति 2017 की सफलता के उपरान्त औद्योगिक नीति 2022 की घोषणा के अन्तर्गत माह फरवरी 2023 में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के अन्तर्गत जनपद मुजफ्फरनगर जिले को 4500 करोड़ रूपये के निवेश का लक्ष्य आवंटित किया गया है। लक्ष्य के सापेक्ष जनपद के 36 प्रतिष्ठित उद्यमियों द्वारा अभी तक जनपद को 1742 करोड़ के प्रस्ताव/इण्टेण्ट/एमओयू प्राप्त हो चुके हैं। इस तरह के आयोजन से जनपद के लक्ष्य को प्राप्त करने में महत्वपूर्ण सफलता मिलेगी
मीटिंग में पेपर मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज अग्रवाल द्वारा पेपर इण्डस्ट्रीज के अपार संभावनाओं के साथ इण्डस्ट्री से जुड़ी हुई समस्याओं के समाधान हेतु इनवेस्टर्स मीट में चर्चा की गयी । अध्यक्ष फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कामर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज रजनीश कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि एमएसएमई सेक्टर एवं वृहद स्तर की इकाईयां जनपद मुजफ्फरनगर की साख है यंहा के उद्यमियों ने हमेशा सरकार के नीतियों के अनुपालन में अपना योगदान दिया है । वर्तमान औद्योगिक नीति औद्योगिक हितों के निवेश के लिये लाभदायक है। साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक निवेश एमओयू हस्ताक्षरित कर सरकार की नीतियों का लाभ उठायें । अध्यक्ष आईआईए विपुल भटनागर ने अपने सम्बोधन में औद्योगिक नीति के दृष्टिगत विविध प्रकार की उद्योगों के निवेश पर चर्चा के साथ जनपद में औद्योगिक समस्याओं के निराकरण की ओर आयोजन में उपस्थित लोगों का ध्यान आकृष्ट किया। जनपद मुजफ्फरनगर के बड़े निवेशक सत्यप्रकाश रेशू ने अपनी उद्योग के प्रस्ताव पर प्रस्तुती देकर रोजगार सृजन के अवसर की बात कही। जनपद स्तरीय समिट के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी चन्द्रभूषण सिंह द्वारा अपने सम्बोधन में सकारात्मक सोच के साथ उपस्थित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिये कि उद्यमियों के सुझाव एवं समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर संज्ञान लें। साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमी संगठन एवं उद्यमियों से अपील कर कहा कि आवंटित लक्ष्य से अधिक निवेश जनपद को औद्योगिक क्षेत्र में अग्रणी स्थान दिलायें, साथ ही उन्होंने उपस्थित उद्यमियों को आश्वस्त किया कि आपकी समस्याओं को तत्काल दूर कर निवेश को सुगम बनाया जायेगा। इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम का संचालन डा. बनवारी लाल , सहायक आयुक्त उद्योग द्वारा उत्तर प्रदेश निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन नीति, एम.एस एम.ई. नीति-2022, के साथ ही अन्य विभागीय नीतियों जैसे पर्यटन नीति, हाउसिंग एवं लोजिस्टिक नीति-2022, उत्तर प्रदेश टैक्सटाइल एण्ड गारमेंटिंग नीति-2022, उत्तर प्रदेश सौर ऊर्जा नीति 2022, उत्तर प्रदेश जैव ऊर्जा नीति-2022, उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रोनिक नीति-2022 आदि नीतियों का प्रस्तुतीकरण किया गया । इन्वेस्टर्स समिट कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक वित्त विकास निगम क्षेत्रीय प्रबन्धक अनिल कुमार शर्मा, सहायक श्रमायुक्त श्रीमती प्रतिभा तिवारी जिला उद्यान अधिकारी , विपुल कुमार , अवर अभियन्ता प्रदूषण विभाग एवं जनपद की चीनी मिल इकाईयों के प्रतिनिधि, रोलिंग मिलों के प्रतिनिधि सहित वरिष्ठ उद्यमियों द्वारा सैकड़ों की संख्या में प्रतिभाग किया गया

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *