नारकोटिक्स विभाग की टीम की मेडिकल एजेंसियों पर छापेमारी से मचा हड़कंप
उत्तराखंड से मुज़फ्फरनगर पहुंची नारकोटिक्स टीम 2 मेडिकल एजेंसियों पर की छापेमारी
जनपद मुजफ्फरनगर में गुरुवार को जिला परिषद मार्किट में उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड से आई नारकोटिक्स टीम को उत्तराखंड के रुड़की में कुछ मेडिकल स्टोर पर छापेमारी की थी जिसमे अनीस मेडिकल स्टोर पर प्रतिबंधित दवाइयों से मिलने पर पता चला था कि यह प्रतिबंधित दवाइयां मुजफ्फरनगर की जिला परिषद मार्केट स्थित जगदीश मेडिकल एजेंसी और मां भगवती मेडिकल एजेंसी से खरीदी गई है उसी के चलते उत्तराखंड की नारकोटिक्स विभाग की टीम मुजफ्फरनगर पहुंची जहां उन्होंने इन दोनों मेडिकल एजेंसी ऊपर निरीक्षण किया इस दौरान मुजफ्फरनगर के जिला ओषधि निरीक्षक पवन शाक्य भी मौजूद थे जिला परिषद मार्केट में नारकोटिक्स टीम के पहुंचते ही पूरी मार्केट में हड़कंप मच गया मुजफ्फरनगर ड्रग इंस्पेक्टर पवन शाक्य ने बताया कि उत्तराखंड की नारकोटिक्स विभाग की टीम आज मुजफ्फरनगर पहुंची है जिला परिषद मार्केट में दो दुकानों पर निरीक्षण की सूचना थी वह खुद भी मौजूद है उक्त दुकानों पर कोई भी अनियमितता नहीं मिली क्योंकि वह स्वयं भी समय-समय पर निरीक्षण करते रहते हैं उन्हें जानकारी प्राप्त हुई थी कि उत्तराखंड के रुड़की में किसी मेडिकल स्टोर पर कुछ प्रतिबंधित दवाइयां मिली थी जिन्हें मुजफ्फरनगर से खरीदी गई बताई गई थी मगर नारकोटिक्स विभाग की टीम को यहां कुछ नहीं मिला