हाड़ कंपाती सर्दी के मौसम में ठंड से ठिठुर रहे बच्चों को ट्रैफिक पुलिस कर्मी ने दिए गर्म कपड़े
फोटो सोशल मीडिया पर हुए वायरल, हर कोई कर रहा है मुख्य आरक्षी की तारीफ
उत्तर भारत में इस पहाड़ों पर हो रही बर्फबारी का सीधा असर पश्चिम उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर सहित अधिकांश हिस्सा में हाड़ कंपाती ठंड से जनजीवन अस्त व्यस्त है यही कारण है कि प्रशासन द्वारा भी स्कूलों की छुट्टी के आदेश कर रहे है मगर जनपद मुजफ्फरनगर में इस भीषण ठंड में बाहर बैठे बच्चो को देखकर ट्रैफिक विभाग में तैनात मुख्य आरक्षी गुलशन चौधरी का दिल पसीज गया जिसके बाद गुलशन चौधरी ने गर्म कपड़े लाकर इन बच्चों को पहनाए दरअसल आज के समय में ऐसी तस्वीर कम ही देखने को मिलती हैं। अगर जनपद मुजफ्फरनगर के यातायात पुलिस में तैनात मुख्य आरक्षी द्वारा किए गए मानवीय कार्य की हर कोई तारीफ करता नजर आ रहा है
ये तस्वीर गुरुवार की है जहां वहलना चौक पर यातायात ड्यूटी के दौरान मुख्य आरक्षी ने एक गरीब परिवार अपने तीन बच्चों सहित डिवाईडर पर बैठा था जिसके बच्चे ठंड से ठिठुर रहे थे। मुख्य आरक्षी गुलशन चौधरी द्वारा मानवता दिखाते हुए तीनों बच्चों को ऊनी कैप पहनाए गए।