अवैध शराब की तस्करी करने वाले माफियाओं पर ड्रोन से निगरानी
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में इन दिनों पुलिस अवैध शराब बनाने वालो पर शिकंजा कसने के लिए कोई कोर कसर नही छोड़ने को तैयार नही है। जिसके चलते जनपद के थाना भोपा पुलिस ने अवैध शराब बनाने वालो पर शिकंजा कसने के लिए खादर क्षेत्र में ड्रोन कैमरे से निगरानी करनी शुरू कर दी है।
दरअसल शनिवार को थाना भोपा क्षेत्र की नहर की पटरी के निकट पड़ने वाले खेतो में कच्ची शराब बनाने की पुलिस को शिकायत मिलती थी। जिसपर पुलिस ने ड्रोन कैमरे से जंगल में तलाशी अभियान चलाया था जो अब बदस्तूर रुक रुक कर चलता रहेगा।
जनपद मुजफ्फरनगर में थाना भोपा क्षेत्र के खादर में अक्सर कच्ची शराब बनाने की शिकायत मिलती रहती है लेकिन नहर और गन्ना की खेती होने के कारण जब तक पुलिस यहाँ पर पहुंचती है तो अवैध शराब बनाने वाले लोग वहा से रफूचक्कर हो जाते है और पुलिस हाथ मलते रह जाती है। इन्हीं कारणों को देखते हुए एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देश पर भोपा पुलिस द्वारा पूरे खादर क्षेत्र व नहर पटरी मार्ग पर अवैध कच्ची शराब बनाने वालो व शराब माफियाओं की तलाश में ड्रोन कैमरे से सर्च अभियान चलाया गया।
पुलिस की कड़ी मेहनत के बावजूद भी पुलिस के हाथ कुछ लगा तो नहीं लेकिन अवैध शराब बनाने वाले माफियाओं में ख़लबली जरूर मंच गई है।
एसपी देहात अतुल श्रीवास्तव ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अवैध शराब की रोकथाम व धरपकड़ के लिए वृहद स्तर पर अभियान चलाया जा रहा है इसी अभियान में गंगा की जो पटरी है उस पर ड्रोन कैमरे को उड़ा कर निगरानी की गई इससे पता चल सके की जो ये अवैध शराब बनाते है या जो बेचते है उनका पता चल सके । क्योंकि दुर्गम इलाका है और गन्ने का खेत है जाने में परेशानी होती है इसलिए ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रहीं है और अवैध शराब कारोबारी और बनाने वालो पर शिकंजा कसा जा सके।