एसडी मार्केट मामले में प्रशासन के पक्ष में उतरा अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा
एसडी मार्किट अवैध निर्माण के पक्ष में पक्ष विपक्ष के नेताओ का बोलना निराशाजनक – मोहन प्रजापति
भारतीय अति पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने एस डी मार्किट प्रकरण में जिला प्रशासन की प्रशंसा करते हुए कहा है जिला अधिकारी के नृतत्व में जिला प्रशासन ने सरकारी जमीन पर बनी अवैध एस डी मार्किट को उजागर करके सराहनीय कार्य किया है उन्होंने कहा है एक वर्ग विशेष वर्ग के लोगो ने काफी समय पहले हजारों करोड़ रुपये की सरकारी जमीन जो लीज पर ली थी उसपर पूर्ण रूप से कब्जा कर अवैध मार्किट का निर्माण किया जिससे सरकारी राजस्व को भी नुकसान पहुचाने का काम किया वही इस प्रकरण में अवैध रूप से सरकारी जमीन पर मार्किट बनाने वालों के पक्ष में पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक सहित सत्ता पक्ष के नेता कह रहे है कि जब मार्किट बनी उस समय नगर पालिका प्रशासन कहाँ था इस पर मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मोहन प्रजापति ने कहा है कि यह जरूरी तो नही जो गलत काम किसी अन्य सरकार के समय मे प्रशासन द्वारा किया गया हो आज भी सरकार या प्रशासन आँख मूंद कर बैठा रहे उन्होंने कहा है कि गलत तरीके से मार्केट निर्माण का उजागर करने वाले प्रशासन के साथ खड़े होना चाहिए था पक्ष विपक्ष के नेताओ को लेकिन वह अवैध मार्किट बनाने वालों व कब्जा करने वालो के साथ खड़े है यह निराशाजनक है उन्होंने कहा है मार्किट बनाकर दुकानें जिन लोगो को आवंटित की गई होगी वह 90 प्रतिशत लोग एक वर्ग के है उन्होंने सरकार से मांग की है कि सरकार व जिला प्रशासन निष्पक्ष तरीके से बिना किसी दबाव के मार्किट को कब्जा मुक्त करवाकर ओर अपने कब्जे में मार्केट को लेकर प्रशासनिक तरीके से दुकानें सभी वर्गों के लोगो को आवंटित करे और जिस समय यह अवैध निर्माण किया गया उस समय के अधिकारियों की जाँच करवाकर उनके खिलाफ व अवैध निर्माण करने वालो के खिलाफ विधिवत रूप से कानूनी कार्यवाही करने का काम करे