शिखरजी बचाओ आंदोलन के तहत मुज़फ्फरनगर में गिरफ्तारी

जैन आस्था के गढ़ सम्मेदशिखर जी जब से वन्य अभयारण क्षेत्र”पर्यटक क्षेत्र” केंद्र व झारखण्ड सरकार द्वारा घोषित किया गया है तब से जैन समाज इस तानाशाही निर्णय के विरुद्ध लामबंद होकर आंदोलनरत है व लगातार प्रयास कर रहें है कि यह निर्णय वापस लिया जाए ताकि जैन समाज का पवित्र आस्था केंद्र शिखरजी की पवित्रता यथावत बनी रहे|

इसी सम्बन्ध मे दिल्ली में लाखों सकल जैन समाज के लोगो ने महामहिम राष्ट्रपति भवन तक मार्च व मांग पत्र का कार्यक्रम पूर्वनिश्चित था परंतु लाखो लोगो के शांतिपूर्वक पैदल मार्च के बावजूद वहां के प्रशासन ने मार्च को रोकने का प्रयास किया व कुछ साथीगण को गिरफ्तारी की खबर लगातार आ रही थी लेकिन जैसे ही पुलिस द्वारा लाठी फटकारते हुए वीडियो दिल्ली से आनी शुरू हुई वैसे ही देश के जैन समाज में आक्रोश फैलता चला गया जिसमे मुज़फ्फरनगर के जैन समाज आक्रोशित हो अतिथि भवन,भारत माता चौक पर एकत्रित होने लगा व जैसे ही प्रशासन को जैन समाज के इक्कठा होने व कलेक्ट्रेट पहुंचने के कार्यक्रम की भनक लगी वैसे ही पुलिस ने अतिथि भवन की घेराबंदी कर इक्कठा हुए सैकड़ो लोगो को रोकना शुरू कर दिया जिस पर आक्रोशित जैन समाज के लोगो ने नारे बाजी शुरू कर दी व प्रदर्शन किया जिस पर पुलिस तानाशाही रवैया दिखाते हुए गौरव जैन के नेतृत्व में सभी को गिरफ्तार कर थाने ले गयी जहां थोड़ी देर बैठा कर सभी को छोड़ दिया गया साथ ही 1 जनवरी 2023 को ही शाम 7:00 बजे समस्त समाज की एक बैठक भी सम्पन्न हुई जिसमें 10 दिवसीय अंशन की तैयारियों को मूर्त रूप दिया गया प्रदर्शन में मुख्य रूप से गौरव जैन(राष्ट्रीय अध्यक्ष, जैन एकता मंच”युवा शाखा”),पंकज जैन गांधी टेंट हाउस,विप्लव जैन समाजसेवी,रोहित जैन णमोकार मंत्र समिति,नितिन जैन णमोकार मंत्र समिति,अमित जैन आकाश जैन कृष्णापुरी जैन खस्ता वाले समाजसेवी,पुनीत जैन णमोकार मंत्र समिति,अश्वनी जैन जैन एकता मंच,सौरभ जैन श्री महावीर मित्र मंडल समिति,विपुल जैन ज्ञानोदय क्लब,आशीष जैन णमोकार मंत्र समिति,निपुण जैन एडवोकेट,विकास जैन,अरुण जैन,अरिहंत जैन,शैंकी जैन,सागर जैन,ऋषभ जैन,पुनीत जैन,अनुज जैन,सचिन जैन,संजय जैन,नितिन जैन,विपिन जैन,संजीव जैन,अरविंद जैन,अर्चित जैन,विभोर जैन,आनंद जैन,आदित्य जैन,अमित जैन,दीपक जैन,नमन जैन,पारस जैन,आलोक जैन,गौरव जैन,निखिल जैन,अमित जैन,राजेंद्र जैन,प्रथम जैन,मयंक जैन,ऋषि जैन,अनुज जैन,राजेश जैन,सचिन जैन,बजाज जैन,प्रज्ञा ,प्रियांश जैन,बाबू जैन प्रज्ञा, राजकुमार जैन जैन प्रज्ञा पैनल, संदीप जैन चुनमुन जैन प्रज्ञा पैनल, सचिन जैन जैन प्रज्ञा पैनल,नितिन जैन,मोनू जैन प्रज्ञा पैनल,नितिन जैन,मोनू जैन प्रज्ञा पैनल,विवेक जैन,विकी जैन प्रज्ञा पैनल,पीयूष जैन जैन,प्रज्ञा पैनल,सुनील जैन टेकरी वाले,ऋषभ जैन कव्वाल,वरुण जैन सराफ,गौरव जैन आईडिया,संजीव जैन,गौरव जैन,विपिन जैन,प्रवीण जैन सुरेंद्रनगर,योगेंद्र जैन एडवोकेट,दिनेश जैन,सिद्धांत जैन कव्वाल वाले,मुदित जैन नई मंडी,शुभम जैन अंबा विहार,नितिन जैन प्रेमपुरी,सचिन जैन प्रेमपुरी,मनोज जैन कृष्णापुरी,संजीव जैन जैन मिलन, प्रियांश जैन,मनीष जैन शाहपुर वाले, संजय जैन बावली वाले, मुकेश जैन डेरी वाले, कुलदीप जैन जैन मित्र मंडल, कंवर सैन जैन जैन मित्र मंडल, महिपाल जैन जैन मित्र मंडल, विनोद जैन बैंक वाले, अनुज जैन वहलना वाले ,प्रदीप जैन पारसनाथ टाइल्स, प्रवीन जैन प्रेमपुरी, रविंद्र जैन खिवाई वाले,रविंद्र जैन वहलना वाले ,अनंत जैन अरिहंत युवा क्लब,राजेश जैन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *