क्रिकेटर ऋषभ पंत सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल, दिल्ली रेफर
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जानकारी के अनुसार ऋषभ पंत दिल्ली से रुड़की स्थित अपने घर जा रहे थे और जैसे ही उनकी कार नेशनल हाईवे पर थाना मंगलौर क्षेत्र के गुरुकुल नारसन के निकट पहुंची तो अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई
पंत की कार इतने भयानक तरीके से टकराई थी जिससे टक्कर होते ही कार में आग लग गई वही मौके पर मौजूद लोगों ने किसी तरह गंभीर हालत में पंत को कार से बाहर निकाला घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पंत को घायल अवस्था में एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया बताया जा रहा है कि हालत को गंभीर देखते हुए उसे दिल्ली रेफर कर दिया है पंत के सिर और पैर में गंभीर चोट बताई जा रही है घटना के बाद आग लगने के कारण कार भी पूरी तरह से जलकर राख हो चुकी है