जीत के बाद खतौली पहुंचे रालोद विधायक मदन भैया कई गांवों में किया गया स्वागत

जीत के बाद खतौली पहुंचे रालोद विधायक मदन भैया कई गांवों में किया गया स्वागत

विधायक मदन भैया ने कहा खतौली क्षेत्रवासियों का आजीवन ऋणी रहूंगा

क्षेत्र के सम्मान और अस्मिता की लड़ाई मेरी प्राथमिकता होगी
– मदन भैया

मुजफ्फरनगर : खतौली विधानसभा उपचुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद नवनिर्वाचित रालोद विधायक मदन भैया ने गुरुवार को खतौली क्षेत्र में पहुंचकर, आपका विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए गांव टिटोडा, टबीटा, ककराला, चांदसंमद, कढली, सिकंदरपुर जसोला, मोचड़ी और पिपलैडा गांव का दौरा किया। प्रत्येक गांव पहुंचने पर ग्राम वासियों ने नवनिर्वाचित विधायक मदन भैया का जोरदार स्वागत किया। मदन भैया ने ऐतिहासिक जीत दिलाने के लिए क्षेत्र वासियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि मैं खतौली क्षेत्रवासियों का आजीवन ऋणी रहूंगा और क्षेत्र के सम्मान और अस्मिता की लड़ाई मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी।

उन्होंने इस मौके पर बोलते हुए कहा कि क्षेत्र के गंभीर मुद्दे और समस्याओं को सरकार के पटल पर रखकर निस्तारण कराने का प्रयास करेंगे। आपका विधायक जनता के द्वार कार्यक्रम के दौरान मदन भैया खतौली कस्बे और जानसठ कस्बे के साथ-साथ खतौली क्षेत्र के सभी गांवों में पहुंचकर लोगों का धन्यवाद अदा करेंगे और इस दौरान लोगों की जन समस्याओं को भी सुनेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *