होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज द्वारा राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( किशोर) किया गया साहिबजादों की याद मे वीर बाल दिवस का आयोजन
जनपद मुजफ्फरनगर में सोमवार को राजकीय सम्प्रेक्षण गृह ( किशोर), मुज़फ्फरनगर मे सिखों के 10 वे गुरु गोविन्द सिंह के साहिबज़ादों जोरावर सिंह व फतेह सिंह की शहादत को याद कर नमन किया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम मे श्री प्रवेन्द्र दहिया, प्रधानाचार्य होली चाइल्ड पब्लिक इंटर कालेज, द्वारा संस्था मे निरूद्ध किशोरों को सच्चाई के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा कार्यक्रम को संचालित करते हुऐ संस्था में निरूद्ध किशोरों को छोटे साहिबज़ादों व उनकी शहादत के विषय में बताया गया। वीर बाल दिवस कार्यक्रम के लिये मोहित कुमार संस्था प्रभारी द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया। उक्त कार्यक्रम में श्रीमती हेमलता विधि सह परिवीक्षा अधिकारी, मो. आरिफ सह आंकड़ा प्रविष्टि प्रचालक बाल कल्याण समिति व राजकीय सम्प्रेक्षण गृह (किशोर) का स्टाफ उपस्थित रहा।