केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बड़ा प्रोजेक्ट दिलाएगा आवारा गोवंश से निजात, खादर क्षेत्र में 800 बीघा जमीन में बनेगी गऊ सेंचुरी

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का बड़ा प्रोजेक्ट दिलाएगा आवारा गोवंश से निजात

खादर क्षेत्र में 800 बीघा जमीन में बनेगी काऊ सेंचुरी

उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के 6 साल के कार्यकाल में गोवंश पशुओं को संरक्षित संरक्षित करने का अभियान अब किसानों के साथ-साथ आम जनमानस को भी नुकसान पहुंचाने लगा है जहां एक और गोवंश पशु किसानों की फसलों को उजाड़ थे नजर आ रहे हैं तो वहीं गोवंश से पशुओं की वजह से आए दिन कोई ना कोई बड़ा हादसा हो रहा है जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर शामली और बागपत सहित आवारा गोवंश पशु कई लोगों की जान ले चुके हैं यही कारण रहा कि गोवंश या पशुओं का यह कहर विपक्ष के लिए किसी बड़े हथियार से कम नहीं है अब हाल यह है कि सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं नेताओं को चुनाव में किसानों के विरोध का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते अब केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने जनपद मुजफ्फरनगर के लोगों को आवारा गोवंश से निजात दिलाने के लिए एक ड्रीम प्रोजेक्ट शुरू करने की योजना बनाई है जिसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान की पहल पर मुजफ्फरनगर के पुरकाजी खादर क्षेत्र में काऊ सेंचुरी बनाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है जिसके चलते रविवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के लिए पशुपालन विभाग की टीम और मुजफ्फरनगर के प्रशासनिक अधिकारियों के लाव लश्कर के साथ पुरकाजी क्षेत्र के गांव चंदन के खादर इलाके में पहुंचे जहां उन्होंने गोवंश पशुओं से निजात दिलाने के नए प्रोजेक्ट के लिए लगभग 800 बीघा जमीन चिन्हित की है केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने बताया कि इस समय गोवंश पशुओं की शिकायत ज्यादा आ रही है जिसके चलते केंद्र और यूपी सरकार के सहयोग से पुरकाजी के खादर क्षेत्र में काऊ सेंचुरी बनाने का निर्णय लिया गया है जिसमें आसपास की ग्राम पंचायतों यूपी और केंद्र सरकार के सहयोग से लगभग 5000 गोवंश को इस गांव सेंचुरी में शिफ्ट करने की योजना बनाई है और उन्हें उम्मीद है कि 6 माह के अंदर जनपद मुजफ्फरनगर के वासियों को गोवंश से निजात मिल सकेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *