मुज़फ्फरनगर का एक और लाल लोकेश सहरावत सिक्किम हादसे में हुआ शहीद, जनपद भर में दौड़ी शोक की लहर

मुज़फ्फरनगर का एक और लाल लोकेश सहरावत सिक्किम हादसे में हुआ शहीद

जनपद भर में दौड़ी शोक की लहर


मुज़फ्फरनगर: चीन से सटी एलएसी के निकट नॉर्थ सिक्किम में शुक्रवार को हुए एक दर्दनाक सड़क हादसे में भारतीय सेना के 16 जवान शहीद हो गए, जिसमें जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव इस्सोपुर (युसुफपुर) निवासी लोकेश सहरावत भी शहीद हो गया घटना की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर दौड़ गयी और जैसे ही घटना क्षेत्र और जनपद में फैली तो पूरा जनपद शोक में डूब गया रात से ही शहीद लोकेश के घर ग्रामीणों और नेताओं का जमावड़ा लगना शुरू हो गया जिसे भी पता चला जिसे भी घटना का पता चलता गया वही शहीद लोकेश के घर उसे श्रद्धांजलि देने पहुंच गया


दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के थाना भोपा क्षेत्र के गांव युसुफपुर ( इस्सोपुर) निवासी लोकेश पुत्र उदयवीर सहरावत के सिक्किम में हुए एक सड़क हादसे में शहीद होने की खबर शुक्रवार देर शाम गांव पहुंची तो गांव युसुफपुर के साथ साथ क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी। बताया जा रहा है कि शहीद जवान लोकेश सहरावत पुत्र उदयवीर सिंह परिवार में इकलौता पुत्र था। लोकेश सहरावत 2013 में सेना में भर्ती हुए था । उनकी प्रारम्भिक शिक्षा भोपा के जनता इन्टर कॉलिज में हुई थी वह वॉलीबॉल के खिलाडी था । स्पोर्ट्समैन के रूप में उनकी भर्ती सेना में हुई थी। 28 वर्षीय लोकेश सहरावत की शादी दो वर्ष पूर्व खतौली क्षेत्र के गांव खानपुर में हुई थी। लोकेश के परिवार में पत्नी तनु के अलावा पिता उदयवीर सहरावत माता कुसुम लता हैं। बहन रश्मि की शादी निकटवर्ती गाँव करहेड़ा में हुई है। गुरुवार की शाम परिजनों ने लोकेश सहरावत से फोन पर बात कर उनका हाल जाना था, लेकिन परिवार को क्या पता था कि आज उनकी फोन पर बातचीत आखरी होगी। लोकेश की मौत का ख़बर देर शाम उनके माता-पिता को सदमा लग जाने के कारण नहीं बताई गई थी
भोपा के थाना प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार सैनी ने शहीद लोकेश के आवास पर जाकर पूरी जानकारी ली। लोकेश सहरावत के शहीद होने की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गयी है। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. वीरपाल निर्वाल, भाजपा क्षेत्रीय मन्त्री अमित राठी, ब्लॉक प्रमुख अनिल राठी, रालोद नेता अमित ठाकरान, वरुण सहरावत, संदीप गुर्जर सहित पूर्व सैनिकों की संस्था से जुड़े सैनिकों ने घटना पर गहरा दुख प्रकट किया है वही उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से मंत्री कपिल देव अग्रवाल भी शहीद लोकेश के घर पहुंचे जहां उन्होंने शहीद लोकेश को श्रद्धांजलि दी और शहीद के परिवार को सांत्वना दी उन्होंने कहा कि जिस तरह सैनिक हमारे देश की रक्षा के लिए दिन-रात बॉर्डर पर रहते हैं वह एक बड़ी बात है और जैसे ही उन्हें जानकारी मिली तो उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से शहीद लोकेश को श्रद्धांजलि देने पहुंच गए

केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान राष्ट्रीय लोकदल विधायक और नेता विधानमंडल दल राजपाल बालियान भाजपा जिलाध्यक्ष विजय शुक्ला राष्ट्रीय लोक दल जिला अध्यक्ष संदीप मलिक पूर्व सांसद हरेंद्र मलिक सहित अनेक नेताओं ने शहीद जवान लोकेश को सोशल मीडिया के माध्यम से श्रद्धांजलि दी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *