पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 120 वी जयंती पर बुढाना पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कह दी बड़ी बात
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में भारतीय जनता पार्टी द्वारा देश के पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के 120वें जन्मदिवस पर किसान सम्मान दिवस का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बुढाना के चौधरी चरण सिंह तिराहे पर स्वर्गीय चौ चरण सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण किया जिसके बाद एक सभा में सम्मिलित होकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने भारतीय जनता पार्टी को स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह की श्रद्धांजलि का असली हकदार बताया और मंच से पाकिस्तान व कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा
दरअसल जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा बुढ़ाना स्थित एक बैंकट हॉल में आयोजित किसान मसीहा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह के 120 वें जन्मदिवस को किसान दिवस के रूप में मनाया गया जिसके चलते भाजपा द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया । किसान सम्मान दिवस के इस कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और उत्तर प्रदेश सरकार में पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए इस दौरान मंच से पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने बीजेपी को चौधरी चरण सिंह को श्रद्धांजलि देने का असली हकदार बताया। वही दिनेश शर्मा ने कहा आज मोदी जी 20 देशों की अध्यक्षता कर रहे हैं, आज हिंदुस्तान सबसे शक्तिशाली देश है। पूर्व उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि अंग्रेज तो चले गए लेकिन उसके बाद जब 15 अगस्त 26 जनवरी मनती थी और होता क्या था कि भारत का कांग्रेसी प्रधानमंत्री खड़ा होकर हाथों में सफेद कबूतर उड़ा कर पाकिस्तान की तरफ कहता था शांति शांति शांति लेकिन अब जब मोदी जी बन गए अब सफेद कबूतर नहीं उड़ेगा अब नवाज शरीफ तुम्हें शपथ ग्रहण में बुला रहे हैं शरीफ हो जाओ नहीं शरीफ होंगे तो कुछ और उड़ेगा। अब कबूतर नहीं अब जहाज उड़कर जो पाकिस्तान में आतंकवादियों का अड्डा है उसको नष्ट करके हिंदुस्तान आता है। मीडिया से बात करते हुए उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि चौधरी चरण सिंह गरीबों के खासकर किसानों के मसीहा थे बिजली-सड़क-पानी उनका मुख्य मुद्दा होता था और उनके इस सपने को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरा किया है