शिखरजी तीर्थ पर भाजपा सरकार की मंशा नही पूरी होने देंगे – गौरव जैन
मन में आक्रोश के साथ सम्पन्न हुआ कार्यक्रम व आगे भी आंदोलन में और ज्यादा तेजी लायेंगे – जैन एकता मंच
शिखरजी तीर्थ को लेकर चल रहे आंदोलन की श्रंखला में 20 दिसम्बर 2022 को जैन एकता मंच का काली पट्टी बांध कर दिनचर्या पूरी करने का आह्वाहन था जिसका जबर्दस्त प्रभाव समाज में दिखा अनेको स्थानों पर छात्र स्कूल जाते हुए काली पट्टी बांधे हुए दिखे व्यापारी बड़ी संख्या में काली पट्टी बांध कर पूरा दिन कार्य करते रहे व जैन समाज ने बड़ी संख्या में काली पट्टी बांधे रखी व सोशल मीडिया के माध्यम से प्रधानमंत्री महोदय व झारखण्ड के मुख्यमंत्री को अपनी पीड़ा से अवगत कराया व मांग रखी कि शिखरजी को पर्यटक क्षेत्र बनाये जाने का निर्णय वापस लिया जाये साथ ही जैन एकता मंच ने निर्णय लिया कि तीन वर्षों से समाज की आवाज को अनसुना कर रही सरकार को सुनाने हेतु आंदोलन में और ज्यादा तेजी लायी जायेगी
जैन एकता मंच”युवा शाखा” के राष्ट्रीय अध्यक्ष गौरव जैन ने कहा कि आज की भाजपा सरकार सिर्फ अपने व्यापारी मित्रो को लाभ पहुचाने हेतु जैन धर्मावलंबियों की आस्था को भी दरकिनार कर रही है लेकिन जैन समाज अहिंसक जरूर है लेकिन कायर नही भाजपाई सरकारों की यह मंशा किसी कीमत भी पूरी नही होने दी जायेगी गौरव जैन ने एक सामान्य आह्वाहन पर इतनी बड़ी संख्या में हिस्सेदारी निभाने पर सभी का आभार व्यक्त किया व विश्वास जताया कि इसी एकजुटता के दम पर हम सभी एक दिन सरकार को अपना निर्णय वापस लेने पर मजबूर कर देंगे
गौरव जैन
राष्ट्रीय अध्यक्ष, जैन एकता मंच”युवा शाखा