उत्तर चुनाव के समय भाजपा द्वारा जारी किए गये संकल्प पत्र की घोषणाओं के क्रियान्वयन के लिए आगामी बजट में धनराशि की व्यवस्था होनी चाहिए- अशोक बालियान
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष किसान नेता अशोक बालियान ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर कहा कि चुनाव के दौरान जारी घोषणा पत्र अनुरूप सरकार ने पिछले कार्यकाल में किसान हित में अनेक महत्वपूर्ण कदम उठाये थे। इस वर्ष प्रदेश में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी किया था और इस संकल्प पत्र (चुनाव मेनिफेस्टो) की घोषणा में किसानों पर खास ध्यान दिया गया था, जिनमे कुछ महत्वपूर्ण संकल्प निम्नलिखित थे।
1. यह संकल्प किया था कि गन्ना किसान को 14 दिनों के भीतर उनका भुगतान प्राप्त हो, और देरी से होने वाले भुगतान के लिए मिलों से ब्याज वसूल करके गन्ना किसान को ब्याज समेत भुगतान किया जाएगा।
2. यह संकल्प किया था कि 5 वर्षों में सभी किसान को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराएंगे।
3. यह संकल्प किया था कि 1000 करोड़ रूपये का भामाशाह भाव स्थिरता कोष बनाकर किसानों के लिए आलू, प्याज, टमाटर जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित करेंगे।
प्रदेश में गन्ना किसानों के सम्बन्ध में संकल्प पत्र में की गयी घोषणा के अनुसार गन्ना किसान को 14 दिनों के भीतर उनका भुगतान मिले अन्यथा ब्याज देय होगा का क़ानूनी प्रावधान किया जाना चाहिए। सभी किसान को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराने व आलू, प्याज, टमाटर जैसी सभी फसलों का न्यूनतम मूल्य सुनिश्चित कर उनकी खरीद करने के लिए बजट में आवश्यक धनराशि की व्यवस्था की जाना चाहिए, तभी इससे जुड़ी योजनाओं का आगे पांच वर्ष तक क्रियान्वयन हो सकेगा।
गन्ना विकास मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कुछ समय पहले घोषणा की थी कि राज्यं सरकार ऐसा तंत्र विकसित कर रही है, जिससे किसानों को गन्ने का भुगतान 14 दिनों के बजाय अब 10 दिनों के भीतर किया जा सके। यदि यह घोषणा लागू होती है, तो गन्ना किसानों के लिए एक अच्छी खबर है। लेकिन वर्तमान व्यवस्था में बजाज चीनी मिल ग्रुप जैसी कुछ चीनी मिलों ने 14 दिन में होने वाला पूरा भुगतान अभी तक भी नहीं किया है। बाकि मिलों का भुगतान समय पर हो रहा है।
प्रदेश में किसान बिजली के मीटर लगने पर सहमत नहीं है, क्योकि संकल्प पत्र की घोषणा के अनुसार वे सिचाई के लिए फ्री बिजली मिलने की उम्मीद कर रहे है। इसलिए इस विषय पर भी गम्भीरता से विचार लिए जाने की आवश्यकता है।
पीजेंट वेलफेयर एसोसिएशन का कहना है कि आपकी सरकार प्रदेश में ग्रामीण क्षेत्र और किसानों की बेहतरी के साथ-साथ विकास को रफ्तार देने की दिशा में कदम बढ़ा रही है। इसलिए उत्तरप्रदेश चुनाव के समय भाजपा द्वारा घोषित किये गए संकल्प पत्र के अनुसार उपरोक्त योजनाओं का क्रियान्वयन शुरू करने का कष्ट करें। आभारी होंगे।
अशोक बालियान