विजय दिवस पर देश के अमर शहीद फौजी भाईयों को किया याद… हम सभी को मिलकर देश की रक्षा करने वाले फौजियों के परिवारों का ध्यान रखना होगा: मनीष चौधरी

विजय दिवस पर देश के अमर शहीद फौजी भाईयों को किया याद…
हम सभी को मिलकर देश की रक्षा करने वाले फौजियों के परिवारों का ध्यान रखना होगा: मनीष चौधरी


मुजफ्फरनगर : देश भर में 16 दिसंबर दिन शुक्रवार को विजय दिवस मनाया गया, जिसमें देश के अमर शहीदो को याद किया गया। वर्ष 1971 में युद्ध में हिंदुस्तान और पाकिस्तान बीच हुए युद्ध में भारत की जीत के बाद से हर साल 16 दिसंबर के दिन विजय दिवस मनाया जाता हैं। जिसके चलते जनपद मुजफ्फरनगर में शामली रोड स्थित काली नदी चौक पर पर भी विजय दिवस पर देश अमर शहीद फौजी भाईयों को याद किया गया और उनकी याद में हवन, पूजन व भंडारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि प्रमुख समाजसेवी मनीष चौधरी ने कहा कि आज हम सभी के लिए बहुत ही गौरव का दिन है। आज ही के दिन पचास साल पहले हमारी फौज ने पाकिस्तान को धूल चटाई थी और बंगलादेश को आजाद कराया था। इस युद्ध में शहीद फौजी भाईयों की याद में विजय दिवस मनाया जाता हैं। मनीष चौधरी ने कहा कि वह भी एक फौजी के बेटे हैं, इसलिए फौजी भाईयों के परिवारों की दिक्कत को समझ सकते हैं। हम सभी को मिलकर फौजी भाईयों के परिवारों की देखभाल करनी चाहिए और सेना का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने बताया कश्यप चौक की देखभाल का जिम्मा भी एक फौजी जल सिंह कश्यप को ही सौंपा गया है। इस मौके पर भगवान महर्षि कश्यप चौक समिति की कार्यकारिणी का भी गठन किया गया, जिसमें रिटायर्ड फौजी जल सिंह कश्यप को अध्यक्ष, नवीन कश्यप को उपाध्यक्ष, नरेश कुमार कश्यप एडवोकेट को कोषाध्यक्ष, मुन्नू कश्यप को उप कोषाध्यक्ष, हंसराज कश्यप को महासचिव, सुरेंद्र कश्यप को सचिव, पंकज कश्यप एडवोकेट को महामंत्री व हरगोपाल कश्यप एडवोकेट को मंत्री बनाया गया है।
इस अवसर पर महर्षि कश्यप चौक समिति ने यज्ञ, हवन पूजन कर भंडारा आयोजित किया, जिसमें बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इस अवसर पर कृष्णपाल भगतजी, जल सिंह कश्यप, नवीन कश्यप, नरेश कश्यप एडवोकेट, मुन्नू कश्यप, हंसराज कश्यप, सुरेंद्र कश्यप, पंकज कश्यप, हरगोपाल कश्यप, पुलकित कश्यप, श्याम कश्यप, प्रदीप कश्यप, राजबीर कश्यप, जयभगवान कश्यप आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *