सभी के लिए गरिमा, स्वतन्त्रता और न्याय हेतु मानवाधिकार दिवस का आयोजन

सभी के लिए गरिमा, स्वतन्त्रता और न्याय हेतु मानवाधिकार दिवस का आयोजन

शनिवार को जनपद मुजफ्फरनगर के बुढाना स्थित आर्य कन्या इण्टर कॉलेज ,बुढ़ाना, मे वर्ष 2022 की थीम सभी के लिए गरिमा, स्वतन्त्रता और न्याय हेतु मानवाधिकार दिवस का आयोजन किया ग़या। कार्यक्रम, कार्यशाला मे डॉ. राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति/प्रथम श्रेणी मजिस्ट्रेट न्यायपीठ, जनपद मुज़फ्फरनगर द्वारा छात्राओं/ प्रतिभागियों को भारत के संविधान मे दिये गए मौलिक अधिकारों  समानता का अधिकार, स्वतंत्रता का अधिकार, शोषण के विरुद्ध अधिकार, धार्मिक स्वतंत्रता का अधिकार, संस्कृति एवं शिक्षा का अधिकार, संवैधानिक उपचारों का अधिकार के विषय मे विस्तृत जानकारी दी गई। संयुक्त राष्ट्र महासभा द्वारा 10.12.1948 को मानवाधिकारों की सार्वभौमिक घोषणा (U.D.H.R.) को अपनाया था। मानवाधिकार दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम/ कार्यशाला मे प्रश्नोत्तरी मे सक्रिय प्रतिभाग करने वाली छात्राओं कु. मानसी, कु.खुशी, कु. मीनू,  कु.सहरिश, कु.आकांक्षा,  कु.समरीन, कु.खतीजा, कु.चाहत व कु.खुशी को डॉ. राजीव कुमार द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं फूलमाला भेंटकर उत्साहवर्धन किया गया। कार्यक्रम मे विशेष सहयोग के लिए प्रवक्ता श्रीमती प्रमेश व प्रवक्ता श्रीमती अर्चना चौधरी को डॉ राजीव कुमार द्वारा सम्मान पत्र भेंटकर आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम का आयोजन डॉ राजीव कुमार अध्यक्ष बाल कल्याण समिति द्वारा जिलाधिकारी चन्द्र भूषण सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी महोदय  सतीश चंद गौतम के निर्देशन मे किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *