लखनऊ : उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव का आगाज़ हो चुका है संभावना है जल्द ही चुनाव की तारीख भी तय हो जाएगी । हर चुनाव में कोई ना कोई ऐसा चेहरा होता है जो जनता में चर्चा का विषय बना रहता है ।
लखनऊ का ऐसा ही एक चेहरा निकाय चुनाव में नामांकन के लिए सामने आया है|
शहर की राजनीति में इस बार किन्नर भी ठोकेंगे अपना ताल लखनऊ शहर की प्रियंका सिंह किन्नर ने इस बार लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में चुनावी राजनीति में उतरेंगी और मेयर पद हेतु अपना नामांकन दाखिल करेंगी|
n
और शहर की राजनीति में विकास एवम सभी का साथ सभी का विकास का मूल मंत्र के साथ चुनावी मैदान में उतरेंगी साथ ही बताते चले प्रियंका सिंह एक सोशल वर्कर एक्टिविस्ट और अभिनेत्री मॉडल है और उत्तर प्रदेश के स्तर पर किन्नर समाज को प्रदर्शित करती हैं