इस दूल्हे ने पहले किया मतदान और फिर दुल्हन को लेने बारात के साथ हुआ रवाना
जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज सुबह 7:00 बजे से मतदान जारी है जिसमें खतौली कस्बे के ढक्कन चौक स्थित एक युवक जियाउद्दीन कासमी कि आज शादी की रस्म है जिसे बारात लेकर आज बुलंदशहर जाना था नगर खतौली विधान सभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के मद्देनजर आज मतदान हो रहा है जियाउद्दीन कासमी ने मतदान के प्रति अपनी जागरूकता दिखाते हुए और पहले मतदान फिर जलपान की कहावत को चरितार्थ करते हुए ऐसा काम करके दिखाया जिसको लेकर सब उसकी तारीफ करते नजर आ रहे हैं जियाउद्दीन कासमी ने सबसे पहले बारात में चलने वाले सभी लोगों से निवेदन किया कि वह सबसे पहले मतदान करें और उसके बाद बारात में चलेंगे तो जियाउद्दीन कासमी के अनुसार सभी बारातियों ने पहले मतदान किया और फिर बस और गाड़ियों में बैठकर बुलंदशहर के लिए रवाना हो गए