मुस्लिम बाहुल्य गांव सराय में केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान का जोरदार स्वागत
जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर चुनाव मैदान में उतरे दोनों मुख्य प्रत्याशियों के साथ-साथ पार्टियों ने चुनाव प्रचार अभियान में पूरी ताकत झोंक दिया है जहां एक और सपा रालोद और आसपा गठबंधन प्रत्याशी और पार्टी मुस्लिम दलित जाट और गुर्जर वोटरों के सहारे चुनावी नैया पार कराने की जुगत में है तो वही भारतीय जनता पार्टी भी दिन रात मेहनत कर इस सीट को पुनः भारतीय जनता पार्टी के खाते में लाने के लिए चुनाव प्रचार अभियान में लगी है जिसमें केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान लगातार रालोद और सपा के वोट बैंक में सेंध लगाते नजर आ रहे हैं गुरुवार को केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने खतौली विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में ताबड़तोड़ जनसंपर्क अभियान किया जिसके चलते केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान ने दलितों और मुस्लिमों में जबरदस्त सेंध लगाई है गुरुवार की शाम मुस्लिम बाहुल्य गांव सराय में मुस्लिम समाज के लोगों ने भारी संख्या में संजीव बालियान का स्वागत किया और उन्हें आश्वस्त किया कि वह सरकार और केंद्रीय मंत्री संदीप बालियान के कामकाज से संतुष्ट है और इसका वे ध्यान रखेंगे वही दोपहर में दलित बाहुल्य गांव बिहारीपुर में दलित समाज के लोगों ने एक पंचायत कर केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान के काम काज और व्यवहार के चलते भारतीय जनता पार्टी को समर्थन किया है