नई मण्डी पुलिस द्वारा पार्टियों व शादी समारोह में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 4 शातिर महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

नई मण्डी पुलिस द्वारा पार्टियों व शादी समारोह में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश, 4 शातिर महिलाओं सहित 5 गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी किये 1,44,030- रूपये की नकदी और लगभग 9 लाख रुपये की जवेलरी बरामद

जनपद मुजफ्फरनगर में थाना नई मंडी कोतवाली पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने शातिर चोर, लूटेरे गिरोह की 4 महिलाओं सहित 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया है पकड़े गए आरोपी पार्टियों में शादी समारोह से नकदी और ज्वैलरी चुराकर रफूचक्कर हो जाते थे जनपद मुजफ्फरनगर में इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी है जिसके चलते पुलिस ने कार्यवाही करते हुए गिरोह के 5 सदस्यों को गिरफ्तार किया है उनके कब्जे से 1 लांख 44 हजार रुपए की नकदी लगभग 9 लांक रुपए की कीमत की चोरी की गई ज्वेलरी बरामद की है

मामला थाना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र का है जहां पुलिस ने पार्टियों और शादी समारोह में चोरी करने वाले शातिर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 4 शातिर महिलाओं सहित कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए थाना नई मण्डी पर दर्ज मुकदमा अपराध संख्या -673/22 का खुलासा करते हुए चोरी की शत-प्रतिशत बरामदगी की है। पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से शादियों व पार्टियों से चोरी किये गये 01,44,030 रुपये नगदी व 9 लाख रुपये कीमत के के आभूषणों की शत-प्रतिशत बरामदगी की गई। पुलिस के अनुसार रुपक कुमार वर्मा पुत्र ईश्वरदयाल वर्मा निवासी 72/303 अग्रसेन बिहार थाना नई मण्डी जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा थाना नई मण्डी को लिखित तहरीर देते हुए जानकारी दी थी की गत 26 नवंबर 2022 को थाना नई मण्डी क्षेत्र में स्थित होटल रेडिएन्ट भोपा रोड में सगाई समारोह के दौरान 2 अज्ञात महिलाओ ने वर पक्ष द्वारा दुल्हन के लिए लाये गये सोने व चांदी के जेवरात व नगदी रखा एक हाथ का पर्स चोरी कर लिया है । पीड़ित की लिखित तहरीर के आधार पर थाना नई मण्डी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी जिसमें पुलिस ने दिन-रात कड़ी मेहनत के बाद इस घटना का खुलासा कर दिया एसएसपी विनीत जायसवाल ने घटना के खुलासे व चोरी के माल की बरामदगी के लिए 2 टीमों का गठन किया था। जिसमें थाना नई मण्डी पर गठित दोनों टीमों के कठिन परिश्रम व सर्विलांस टीम की मदद से सासी (भातु) जाति के गैंग को ए टू जेड रोड सूजडु की तरफ जाने वाली सड़क से गिरफ्तार किया गया। यह संगीन किस्म का गिरोह है जोकि मूलतः मध्य प्रदेश के राजगढ जिले के निवासी है । थाना नई मण्डी पुलिस द्वारा गिरोह के सभी सदस्यों को गिरफ्तार कर (जिसमें 4 महिलाओं व एक व्यक्ति शामिल है) आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि हम लोग बडे-बडे शहरों में बडे-बडे होटल/मैरिज होम को निशाना बनाते हैं। हम देखते है कि कहां पर अच्छे पैसे वाले/रहीस लोगो की शादी है वहाँ पर हम उनके पहनावे के अनुसार अच्छे-अच्छे कपडे पहनते है व मेकअप करते है तथा शादियों/पार्टियों में घुल मिल जाते है तथा दुल्हन की माता व दुल्हे के पिता व मेहमानों को निशाना बनाते है उनके पास बैठकर खाते-पीते है व मौका पाकर उनका बैग/पर्स जिसमें पैसे/कीमती जेवरात होते है को चोरी कर वहाँ से बाहर निकलकर कोई भी साधन पकडकर अपने अन्य साथियों के पास जोकि होटल के आस-पास ही कुछ दूरी पर अपनी गाडी में खडे होकर हमारा इंतजार कर रहे होते है उनके पास जाकर तुरन्त उस स्थान/जिले को छोड देते है तथा वहाँ से करीब 100 या 200 किमी दूर अन्य शहर की तरफ दुसरी घटना करने के लिए चले जाते है तथा वहाँ इसी प्रकार से अन्य घटनाओं को अन्जाम देते है।
पकड़े गए आरोपियों में
1- संगीता पत्नी एस कुमार निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ, मध्यप्रदेश।
2 – हीना पत्नी प्रकाश निवासी ग्राम कडिया थाना बोडा जनपद राजगढ, मध्य प्रदेश।
3 – शबाना पत्नी ब्रजेश निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जनपद राजगढ, मध्य प्रदेश।
4 – रंजना पुत्री बीरु निवासी कडिया थाना बोडा जनपद राजगढ, मध्य प्रदेश।
5 – एस कुमार पुत्र धर्म सिहं निवासी ग्राम गुलखेडी थाना बोडा जिला राजगढ, मध्यप्रदेश। आदि शामिल है एसएसपी विनीत जायसवाल ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 25हजार रुपए का इनाम देने की घोषणा की है

BYTE –

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *