मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खतौली में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल पर जमकर साधा निशाना
भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी के समर्थन में मांगे वोट
जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने इस सीट को प्रतिष्ठा की सीट बना ली है जिसके चलते आज यानी बुधवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खतौली में पहुंचकर एक विशाल जनसभा को संबोधित किया जिसमें उन्होंने समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल पर जमकर निशाना साधा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब मुजफ्फरनगर में 2013 में दंगे हुए थे तो तब समाजवादी पार्टी कि सरकार में बहन बेटियों की इज्जत सुरक्षित नहीं थी किसान अपने खेतों में नहीं जा सकते थे उस समय विक्रम सैनी ने बहन बेटियों की इज्जत बचाने के लिए काम किया इसलिए उन्होंने सीट पर हुए उपचुनाव में विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है वह एक ग्रहणी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता भी है और 2013 में विक्रम सैनी के जेल जाने के बाद उसने सिस्टम के साथ लड़ कर अपना धैर्य नहीं खोया योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वे उत्तर प्रदेश में राजनीति का अपराधीकरण नहीं होने देंगे उन्होंने राष्ट्रीय लोक दल का प्रत्याशी अपराधिक परवर्ती का है उन्होंने कहा कि जब किसानों के मसीहा का नाम आता है तो उसमें चौधरी चरण सिंह का नाम आता है और चौधरी चरण सिंह एक ऐसे किसान नेता थे जिन्होंने अपराधियों को अपने नजदीक तक नहीं फटकने दिया मगर जयंत चौधरी अपराधी को चुनाव लड़ा रहे हैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि अपराधियों से उसी की भाषा में जवाब दिया जा रहा है और आगे भी दिया जाएगा जिस भाषा में वह समझना चाहता है उन्होंने बुलडोजर का भी जिक्र किया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश में तालिबानी शासन लाना चाहती है उन्होंने कहा कि 2013 में समाजवादी पार्टी दंगाइयों को बचाने का काम कर रही थी और राष्ट्रीय लोकदल दाल में तड़के का काम कर रही थी दंगे के दौरान राष्ट्रीय लोकदल कहां थी जब यहां के लोगों पर आपत्ति आई थी
मुख्यमंत्री के समक्ष दो निर्दलीय प्रत्याशियों ने भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी को दिया समर्थन
खतौली में हुई मुख्यमंत्री की जनसभा में भारतीय जनता पार्टी को उस समय एक संजीवनी मिली जब मुख्यमंत्री के समक्ष खतौली विधानसभा सीट पर चुनाव लड़ रहे 2 प्रत्याशियों ने भारतीय जनता पार्टी के मंच पर पहुंचकर भाजपा प्रत्याशी राजकुमार सैनी को अपना समर्थन दे दिया है यह घोषणा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की जिसमें प्रदीप ठाकुर भारतीय जनता पार्टी के वोट बैंक में सेंध लगाए हुए था और दूसरी प्रत्याशी सुरेश देवी के पति रविंद्र कुमार जो कवाल कांड में मारे गए गौरव का पिता है उसने भी भारतीय जनता पार्टी को अपना समर्थन दे दिया है इससे पहले रविंद्र कुमार ने भाजपा पर आरोप लगा था कि भाजपा ने उनके लिए कुछ नहीं किया और हमारे बच्चों के शहीद होने का फायदा उठाकर बार-बार सत्ता में आ जाती है