योग साधना यशवीर आश्रम में शुद्धि यज्ञ कर 100 से भी ज्यादा लोगो की हिंदू धर्म में कराई वापसी

  1. योग साधना यशवीर आश्रम में शुद्धि यज्ञ कर 100 से भी ज्यादा लोगो की हिंदू धर्म में कराई वापसी

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार को फिर योग साधना यशवीर आश्रम बघरा के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज और ब्रह्मचारी स्वामी मृगेंद्र महाराज ने 100 से भी ज्यादा मुस्लिमो की हिंदू धर्म में वापसी कराई गई है जिसमें योग साधना यशवीर आश्रम के महंत स्वामी यशवीर जी महाराज और स्वामी मृगेंद्र महाराज ने हवन पूजन और विधि विधान के साथ मेरठ के रहने वाले बंजारा जाति के लोगों को हवन पूजन शुद्धि यज्ञ और गंगाजल का आचमन के साथ साथ गायत्री मंत्र उच्चारण करा कर हिंदू धर्म में वापसी कराई गई ।

बताया जा रहा है कि यह लोग लगभग 7 साल पहले हिंदू ही थे जिन्होंने बंजारा जाति में जन्म लिया था मगर 7 साल पहले डर या अन्य लालच के चक्कर में यह परिवार मुस्लिम बन गए थे । मगर अब इन्हें अपनी गलती का एहसास तो इन्होंने बघरा स्थित योग साधना यशवीर आश्रम में स्वामी यशवीर जी महाराज से संपर्क कर आज यानी मंगलवार को दल बल के साथ यह परिवार स्वामी यशवीर आश्रम में पहुंचे जहां विधि विधान हवन पूजन मंत्र उच्चारण और गंगाजल के आचमन के साथ शुद्धीकरण किया गया और इन्हें हिंदू धर्म में वापसी कराई गई

 महंत ने ओम का लॉकेट भी सभी लोगों को पहनाया महंत स्वामी यशवीर जी महाराज ने बताया कि यह परिवार जनपद मेरठ के रहने वाले हैं इनकी संख्या 100 से भी ज्यादा है और 7 साल पहले यह हिंदू थे जो किसी डर या लालच बस मुस्लिम बन गए थे आज इन्होंने आश्रम में पहुंचकर शुद्धिकरण के द्वारा हिंदू धर्म में वापसी की है और अब तक में 450 सौ से भी ज्यादा ऐसे परिवारों को हिंदू धर्म में वापसी करा चुके हैं जो पहले हिंदू थे और बाद में मुस्लिम बन गए थे वही धर्मांतरण करने वाले लोगों ने बताया कि यह पहले हिंदू ही थे और लालच वर्ष मुस्लिम बन गए थे मगर अब उन्हें अपनी गलती का एहसास हुआ तो साधना स्वामी यशवीर आज उन्होंने हिंदू धर्म में वापसी की है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *