- हिंदुस्तान में 72 हूरों के चक्कर में हो रहे हैं बेटियों के कत्ल – साध्वी प्राची
आसमानी किताब पर लगे प्रतिबंध जिसमें 72 हूर मिलने का पढ़ाया जाता है पाठ – साध्वी प्राची
जनपद मुजफ्फरनगर में मंगलवार को 2013 दंगों के एक मुकदमे में कोर्ट में पेश हुई साध्वी प्राची ने एक बार फिर बड़ा बयान देते हुए कहां की देश में श्रद्धा मर्डर कांड एक अमानवीयता का बड़ा उदाहरण है पशुता से भी बड़ा वीभत्स कांड है उन्होंने कहा कि जिस तरह आरोपी आफताब ने कहा कि उसे फांसी भी हो जाए तो कोई गम नहीं उसे 72- हूर मिलेगी… साध्वी प्राची ने कहा कि 72 हूर के चक्कर में इस देश में बेटियों के कत्ल हो रहे हैं कभी उनके 35 टुकड़े कर फ्रीज में रखे जा रहे हैं तो कहीं सूटकेस में बंद कर फैंकी जा रही है तो कहीं बोरे बंद कर फेंकी जा रही है उन्होंने कहा कि उस आसमानी किताब पर हिंदुस्तान में प्रतिबंध लगना चाहिए जिसमें 72 हूर मिलने का पाठ पढ़ाया जाता है । साध्वी प्राची ने यह भी कहा कि देश में लिव इन रिलेशनशिप कानून काला कानून है