उपचुनाव में खतौली विधानसभा सीट पर सभी प्रत्याशियों को किए गए चुनाव चिन्ह आवंटित
जनपद मुजफ्फरनगर की खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव को लेकर सभी 14 प्रत्याशियों के नामांकन पत्र वैध पाए जाने के बाद । सोमवार को रिटर्निंग आफिसर जीत सिंह राय के समक्ष नाम वापसी और चुनाव चिन्ह आवंटन की प्रक्रिया को अंजाम दिया गया । नाम वापसी के लिए शाम 3 बजे तक का समय निर्धारित किया गया था । लेकिन चुनावी मैदान में उतरे किसी भी प्रत्याशी ने अपना नाम वापस नहीं लिया गया । जिसके चलते अब सभी 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में है वैसे मुख्य मुकाबले में केवल दो प्रत्याशी है जिनके बीच आमने सामने की टक्कर मानी जा रही है । रिटर्निंग ऑफिसर जीत सिंह राय ने सभी प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन कर दिया है। अब सभी प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतर चुके हैं खतौली विधानसभा सीट पर सभी प्रत्याशी 3 दिसम्बर शाम पांच बजे तक चुनाव प्रचार कर सकेंगे । वही 5 दिसम्बर को मतदान होगा और 8 दिसम्बर को मतगणना की जाएगी। नामांकन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद जिला प्रशासन खतौली उप चुनाव को निष्पक्ष और शांति पूर्ण तरह से कराने की प्रक्रिया में लग गया है
खतौली विधान सभा उप चुनाव में प्रत्याशियों को आवंटित चुनाव चिन्ह की सूची इस प्रकार है
प्रत्याशी का नाम – पार्टी चुनाव – चिन्ह
1. राजकुमारी सैनी , भाजपा – कमल का फूल
2- मदन गोपाल उर्फ मदन भैया, रालोद – नल
3 – प्रदीप कुमार , निर्दलीय – बिजली का खम्बा
4- रमेश चन्द प्रजापति, भागीदारी – फुटबाल
5- सुरेशवती, निर्दलीय – बासुरी
6- वकार अजहर, निर्दलीय – चारपाई
7 – प्रमोद आर्य, निर्दलीय – टेलीफोन
8 – संजीव कुमार, निर्दलीय – हेलीकाप्टर
9- निर्मल प्रताप सिंह, निर्दलीय – ट्रक
10- यशपाल सिंह, निर्दलीय – नाव
11- मो. युसुफ , अधिकार सेना – गन्ना किसान
12- संतोष, निर्दलीय – डीजल पम्प
13 – सुदेश कश्यप, निर्दलीय, आटो रिक्शा
14- यजपाल सिंह राठी, निर्दलीय – टेलीविजन