डेंगू और वायरल के प्रकोप से निजात के लिए समाजवादी पार्टी का अनोखा मच्छरदानी प्रदर्शन

 डेंगू और वायरल के प्रकोप से निजात के लिए समाजवादी पार्टी का अनोखा मच्छरदानी प्रदर्शन

उत्तर प्रदेश में इस समय बदलते मौसम के चलते डेंगू और वायरल का प्रकोप देखने को मिल रहा है प्रदेश के कई जिलों और शहरों में डेंगू और वायरल चल रहा है जनपद कानपुर की अगर बात करें तो कानपुर में विपक्षी दल समाजवादी पार्टी सरकार को घेरने का बहाना ढूंढ रही थी जिसके चलते अब डेंगू के जरिए समाजवादी पार्टी ने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ नगर निगम पर भी निशाना साधना शुरू कर दिया है।  जिसके चलते कानपुर के किदवई नगर में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मच्छरदानी से अपने आप को ढककर अनोखा प्रदर्शन किया स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम को जगाने का काम

समाजवादी के इस अनोखे मच्छरदानी प्रदर्शन के दौरान सपा कार्यकर्ताओं का आरोप है कि जिस तरह प्रदेश में डेंगू का प्रकोप बढ़ रहा है सरकार को चाहिए कोविड के दौरान जिस तरह से अस्पतालों को रिजर्व किया गया था उसी तरीके से डेंगू संक्रमितों के लिए अस्पतालों को रिजर्व करके युद्ध स्तर पर इलाज कराया जाए और नगर निगम भी साफ सफाई शहर में कर इस डेंगू के प्रकोप को कम करे। अब देखना होगा कि समाजवादी पार्टी के इस मच्छरदानी प्रदर्शन के बाद स्वास्थ्य विभाग और नगर निगम कानपुर इस पर कितना ध्यान देगा

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *