खतौली में रालोद के बाहरी प्रत्याशी का विरोध, बढ़ सकती है रालोद प्रत्याशी मदन भैया की मुश्किलें
उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में खतौली विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर जहां भारतीय जनता पार्टी ने भी आज अपने पत्ते खोल दिए हैं जिसमें भाजपा ने पूर्व विधायक विक्रम सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी को प्रत्याशी बनाया है मगर राजकुमारी सैनी के सामने चुनाव लड़ रहे राष्ट्रीय लोकदल के घोषित प्रत्याशी मदन भैया की मुसीबत इसलिए बढ़ने वाली है कि रालोद उम्मीदवार मदन भैया को बाहरी प्रत्याशी बताकर उसका विरोध होना शुरू हो गया है जिसके चलते खतौली में राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने उन्हें बाहरी प्रत्याशी बताते हुए उनका विरोध करने की बात कही है अभिषेक चौधरी के कार्यालय पर सर्व समाज की बैठक आयोजित की गई जिसमें कहा गया कि राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी को पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता को प्रत्याशी बनाना चाहिए था अब मदन भैया को बाहुबली और बाहरी प्रत्याशी बताकर उसका विरोध करना शुरू कर दिया है वही अब देखना होगा कि गुर्जर समाज मदन भैया को मतदान करेगा या फिर भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी को क्योंकि खतौली विधानसभा क्षेत्र का गुर्जर भारतीय जनता पार्टी का परंपरागत वोटर रहा है वहीं भारतीय जनता पार्टी भाजपा प्रत्याशी को जिताने के लिए जुट गई है रालोद के नेता अभिषेक चौधरी खतौली उपचुनाव से टिकट न मिलने के कारण नाराज है अब यह देखना होगा कि जयंत चौधरी या राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ता उन्हें मनाने में कितना सफल होते हैं