श्रद्धा के 35 टुकड़े किए वहीं चैन से सोता था आफताब , इस टीवी शो से प्रेरणा लेकर किया कत्ल

श्रद्धा विकास वॉकर मर्डर केस में चौंकाने वाले खुलासे हो रहे हैं, दरअसल छह महीने पहले आरोपी आफताब ने अपनी गर्लफ्रेंड की बेरहमी से हत्या कर दी थी और उसके शरीर के 35 टुकड़े कर दिए थे. वो उन टुकड़ों को फ्रिज में रखता था और रोज़ जंगल में तीन-चार टुकड़े फेंकने के लिए जाता था. अब जाकर इस केस का खुलासा हुआ है. पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी लिव-इन पार्टनर आफताब अमीन पूनावाला शव के टुकड़ों को रखने के लिए लोकल मार्केट के तिलक इलेक्ट्रॉनिक से 300 लीटर का फ्रिज खरीद कर लाया था और उसी में वो उसकी बॉडी रखता था|

आरोपी आफताब रात 2 बजे फ्लैट से निकलता था और एक बॉडी का टुकड़ा जंगल में फेंककर वापस आ जाता था, लगभग 16 दिन तक उसने टुकड़े फेंके थे| आरोपी ने शेफ की ट्रेनिंग ली है इसलिए उसे इस बात की पूरी जानकारी थी कि किसी चीज के टुकड़े कैसे किए जाते हैं. श्रद्धा के शव के टुकड़ों को फेकने के बाद आफताब सामान्य तरीके से जीवन जी रहा था ताकि किसी को उसपर शक न हो और ऐसा हुआ भी किसी को भी आफ़ताब पर शक नहीं हुआ. आफताब रोजाना उसी कमरे में सोता था, जिस कमरे में उसने श्रद्धा की हत्या की थी, हत्याकांड के बाद वह जोमैटो से खाना मंगवाता था और आराम से खा पीकर सो जाता था. आस-पड़ोस के लोगों से ज्यादा नहीं मिलता था, आरोपी आफ़ताब को श्रद्धा की मौत का कोई अफ़सोस नहीं है| जांच में पता चला है कि आरोपी आफताब घर में अगरबत्ती जलाता था जिससे किसी को भी शव की दुर्गंध न आए. वहीं, पुलिस ने अब श्रद्धा मर्डर केस में डिजिटल रिकॉर्ड और इलेक्ट्रॉनिक फुट प्रिंट की जांच करनी शुरू कर दी है जिससे आरोपी के खिलाफ पर्याप्त सबूत हो और वो बच न पाए|

आरोपी आफताब आमीन पूनावाला ने इस कांड के लिए पहले से ही पूरी तैयारी कर रखी थी| वह जिस श्रद्धा से प्यार का नाटक करता था उसीका उसने ऐसा खौफनाक कत्ल किया कि कोई भी पूरी कहानी सुन दहल जाएगा. मुंबई से छतरपुर आकर रह रहे आफताब ने लिव इन पार्टनर श्रद्धा के शादी करने की मांग पर ये पूरी साज़िश रची, उसने श्रद्धा को इतनी बेरहमी से मारा जैसा कोई सोच भी नहीं सकता था. यही नहीं श्रद्धा के शव को मार कर छिपाने के लिए दरिंदा आफताब बाकायदा एक 300 लीटर की क्षमता वाला फ्रिज खरीद लाया था, शव के टुकड़े करने से होने वाली सड़न से बदबू न फैले इसके लिए वो रोज़ाना अगरबत्ती जलाता था, यही नहीं उसने अमेरिकी क्राइम शो ‘Dexter’  को देखकर ही उसने पूरी प्लानिंग बनाई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *