बाल दिवस के अवसर पर शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज एवं राज एकेडमी द्वारा किया गया बाल मेले का आयोजन 

बाल दिवस के अवसर पर शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज एवं राज एकेडमी द्वारा किया गया बाल मेले का आयोजन

शाहपुर कन्या इंटर कॉलेज एवम राज एकेडमी द्वारा 14 नवंबर को बाल दिवस पर बाल मेले का आयोजन किया गया।जिसमे भारत विकास परिषद समृद्धि के सौजन्य से इस आयोजन में चार चांद लग गए। बाल मेले का उद्घाटन डा. सुभाष शर्मा एवम डा. के. सी. गोयल चेयरमैन एमको बैंक और वरिष्ठ समाज सेवी भाई श्यामपाल द्वारा रिबन काटकर किया गया। सर्व प्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष विद्यालय के अध्यक्ष अजय भार्गव, प्रबंधक अरविंद गुप्ता , प्रधानाचार्या उषा अस्थाना, विशिष्ट अथिति पूर्व जीएसटी अधिकारी मधु भार्गव , भारती सहानी, नीलम गुप्ता, पूजा गुप्ता, गरिमा गुप्ता एवम महेंद्र सैनी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके मेले का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टाऊन एरिया के चेयरमैन प्रमेश सैनी द्वारा की गई।
मुख्य अथिति के रूप में पधारे उत्तर प्रदेश सरकार के कौशल विकास राज्य मंत्री श्री कपिल देव ने कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए बच्चों को आगे बड़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। श्री कपिल देव जी ने विभिन्न प्रदेशों की लगाए गए स्टालों की बहुत प्रशंसा की।मेले में विभिन्न राज्यों की संस्कृति, भाषा, खानपान एवं वेशभूषा को प्रदर्शित करते हुए मंडप लगाए गए ।केरल राज्य का मंडप वंशिका मैडम ने कक्षा 10 की छात्राओं की सहायता से नारियल , नौका , इडली, सांबर, नारियल की चटनी द्वारा सुसज्जित किया। दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश राज्य में श्रीमती आदेश एवं अंजलि जी ने कक्षा 6, 7 एवं 8 की छात्राओं की सहायता से बनारस का पान खिलाकर और शुक्रताल की झलक दिखाकर अथितियों एवम अभिभावको का मन मोह लिया। पंजाब राज्य की साज सज्जा तनु मैडम द्वारा कराए गई जिसमें सरसों का साग ,मक्की की रोटी और लस्सी को भी प्रदर्शित किया गया। गुजरात राज्य का प्रदर्शन मीनाक्षी मैडम द्वारा किया गया। वहां के परिधान और सफेद रेत को भी प्रदर्शित किया गया। राजस्थान राज्य की झलक दिखाने में कक्षा 12 की छात्राओं संग पूजा मैडम एवम ज्योति मैडम द्वारा हवा महल की चित्रकारी की गई साथ ही ऊंट और राजस्थानी मेंहदी आदि को स्टॉल में शामिल किया गया। अथितियोंं का स्वागत करने के उपरांत सांस्कृतिक कार्यक्रम का संचालन श्रीमती रिंकी द्वारा किया गया। मेले का संयोजन एवम विभिन्न राज्यों के स्टालों की रूप रेखा तैयार करने में श्रीमती शिवानी अरोरा का महत्वपूर्ण योगदान रहा। राजस्थान का घूमर, केरला का कथककली नृत्य, गुजरात का गरबा, पंजाब का भांगड़ा छात्राओं द्वारा मनमोहक रूप से प्रदर्शित किया गया।

उत्तर प्रदेश की प्रमुख रास लीला में हांडी फोड़कर उत्सव मनाया गया। कक्षा 12 की छात्रा नरगिस सलमानी ने मंच पर मनमोहक गीत गाकर सबका मन मोह लिया। छात्राओं द्वारा की गई बड़े नीम के पेड़ की साज सज्जा ने मेले में चार चांद लगा दिए।
मेले में नेहरू जी, चार्ली चैपलिन इत्यादि के स्वरूप की झलक भी देखने को मिली। विभिन्न राज्यों के स्टॉल वाली छात्राओं को विशिष्ट अथिति के रूप में पधारे आधुनिक गैस के अवनीत कुमार जी द्वारा पुरस्कृत किया गया।
बाल मेले में ज्वैलरी, दुपट्टा, सूट, साड़ी, जूतियां साज सज्जा, फूल की दुकान आदि सजाई गई। विभिन्न प्रकार के व्यंजन एवं खानपान के अतिरिक्त मेजिक शो और झूलों ने सभी को अपनी ओर आकर्षित किया।
राज एकेडमी के बच्चों द्वारा नृत्य किए गए। फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में नन्हे बच्चों ने अभिभावकों एवम अथितियों को आकर्षित किया। मेले में एडवोकेट रोहताश कर्णवाल के सौजन्य से पुरस्कार वितरण किया गया। खेल प्रतियोगिता के विजेताओं को मंत्री कपिल देव अग्रवाल द्वारा पुरस्कार वितरण करके प्रोत्साहित किया गया। कार्यक्रम के सफल संयोजन में राज एकेडमी की प्रधानाचार्या सुबी मिर्जा, अध्यापिका कुमारी फिज़ा, मानसी, ममता, भावना, सारा, सानिया, शीबा, सोनम, दीपिका आदि का संपूर्ण योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *