पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलाशा , हत्यारोपी गिरफ्तार , प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने ही की थी प्रेमिका की हत्या

पुलिस ने किया महिला की हत्या का खुलाशा , हत्यारोपी गिरफ्तार

प्रेम प्रसंग के चलते प्रेमी ने ही की थी रेशमा की हत्या

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में थाना बुढ़ाना कोतवाली पुलिस को समय बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने
अवगत कराना है कि महिला की हत्या के एक आरोपी को गिरफ्तार किया है ।पुलिस ने हत्यारोपी के कब्जे से हत्या में इस्तेमाल गमछा और एक मोटरसाइकिल बरामद की है। एसपी देहात आदित्य बंसल में पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेस वार्ता करते हैं पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी है

पुलिस के अनुसार 2 मार्च 2024 को थाना बुढ़ाना कोतवाली क्षेत्र के गांव मांडवाड़ा निवासी फरमूद पुत्र अजीज ने थाना बुढाना पर एक तहरीर दी थी कि उसकी पत्नी रेशमा उम्र करीब 38 वर्ष बिना बताये कही चली गयी है जिसके आधार पर थाना बुढाना पुलिस ने रेशमा गुमशुदगी दर्ज की । जिसके बाद 19 मार्च 2024 को वादी फरमूद ने तहरीर दी की उसकी पत्नी रेशमा की हत्या का आरोप राशिद पुत्र यामीन निवासी ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव जिला सहारनपुर पर लगाया जिस पर पुलिस ने 1-राशिद पुत्र यामीन, 2-अय्यूब पुत्र अख्तर, 3-नौमान पुत्र इदरीश निवासीगण ग्राम नूनाबडी थाना बडगांव सहा0पुर, 4- श्रीमति शहनाज पत्नि साजिद निवासी ग्राम बेलडा थाना बडगांव जिला सहारनपुर, 5-फैज मौहम्मद पुत्र सरफराज निवासी ग्राम मन्दवाडा थाना बुढाना मुज़फ्फरनगर के के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी इस मामले मे पुलिस ने शनिवार को कस्बा बुढाना से हत्यारोपी राशिद को गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से घटना में इस्तेमाल एक मोटर साईकिल बजाज सीटी 100 व एक गमछा बरामद किया पूछताछ मे आरोपी ने रेशमा की हत्या करना स्वीकार कर और पुलिस को ये भी बताया की रेशमा की हत्या उसने अकेले ही की है । जिसमें पुलिस ने बाकी अन्य नामजद आरोपियों के नाम मुकदमे से हटा दिए और हत्यारोपी राशिद को जेल भेज दिया राशिद का आरोप है कि रेशमा के साथ उसके अवैध संबंध थे और उन अवैध संबंधों की वीडियो रेशमा के पास थी जिसे दिखाकर वह उसे ब्लैकमेल कर रही थी उससे डेढ़ लाख रुपए भी मृतक़ा ने ले लिए थे और और पैसे मांग रही थी जिसकी वजह से आरोपी ने रेशमा की हत्याकर दी थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *