माउन्ट लिट्रा ज़ी स्कूल में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को दिखाया गया सीधा प्रसारण

माउन्ट लिट्रा ज़ी स्कूल में ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम का ऑनलाइन माध्यम से कक्षा 8 से कक्षा 12 तक के विद्यार्थियों तथा शिक्षकों को दिखाया गया सीधा प्रसारण

इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों ने जाना कि वे किस प्रकार अपनी परीक्षा की तैयारी करें , व कैसे तनाव मुक्त रहकर जीवन में सफलता की ओर अग्रसर हो ।इस कार्यक्रम के द्वारा छात्रों ने पर्याप्त नींद, व्यायाम व स्वास्थ्य के महत्व के विषय में विस्तृत जानकारी प्राप्त की । माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने छात्रों को बताया कि जीवन में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा और चुनौतियों का होना भी अति आवश्यक है। उन्होंने छात्रों के साथ-साथ शिक्षकों व अभिभावकों को भी अनेक महत्त्वपूर्ण बिंदुओं से अवगत कराया ।
विद्यालय निर्देशिका श्रीमती चारु भारद्वाज एवम् प्रधानाचार्या श्रीमती अनुराधा गुप्ता जी ने छात्रों को आगामी परीक्षा के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ दी और कहा कि आप सभी माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए अपनी परीक्षा की तैयारी करें और जीवन में सफल होकर स्वर्णिम भविष्य की ओर कदम बढाएँ । कार्यक्रम के सफल संचालन में एडमिनिस्ट्रेटर वरुण भंडारी, मीनाक्षी मान एवं अमरकांत का सहयोग रहा

धन्यवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *