काऊ सेंचुरी को वेटरनरी डॉक्टर, फार्म मैनेजर तथा विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा इंडसइंड बैंक: डॉ. संजीव बालियान

काऊ सेंचुरी को वेटरनरी डॉक्टर, फार्म मैनेजर तथा विशेषज्ञ उपलब्ध कराएगा इंडसइंड बैंक: डॉ. संजीव बालियान

 किसानों के पशुओं के उपचार के लिए सात जनपदों के लिए कॉल सेंटर की व्यवस्था भी मुजफ्फरनगर में होगी
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान की उपस्थिति में पशुपालन विभाग और इंडसइंड बैंक के अधिकारियों के बीच एमओयू साइन हुआ
मुजफ्फरनगर। जिले के तुगलपुर गांव में बन रही देश की पहली काऊ सेंचुरी में रखे जाने वाले गोवंशीय जानवरों के लिए इंडसइंड बैंक दो वेटरनरी डॉक्टर, दो पैरा वेट पशु आहार के विशेषज्ञ और फार्म मैनेजर को उपलब्ध कराएगा। केंद्रीय पशुपालन डेयरी विकास राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान की उपस्थिति में मुजफ्फरनगर के मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी और इंडसइंड बैंक के अधिकारियों के बीच इस संबंध में समझौता प्रपत्र पर हस्ताक्षर किए गए।
मुजफ्फरनगर के तुगलपुर गांव में केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान के विशेष प्रयासों से बन रही काऊ सेंचुरी का निर्माण लगभग पूरा हो गया है और फरवरी माह के प्रथम सप्ताह से काऊ सेंचुरी में जिले में निराश्रित घूमने वाले गोवंशीय पशुओं को भेजना शुरू कर दिया जाएगा। इन गोवंशीय पशुओं की देखरेख की जिम्मेदारी इंडसइंड बैंक ने अपने ऊपर ली है। इंडसइंड बैंक के अधिकारियों ने यहां पहुंचकर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि पशुओं के उपचार उनको दी जाने वाली दवा आदि की व्यवस्था बैंक द्वारा की जाएगी जिसके लिए इंडसइंड बैंक एक वेटरनरी डॉक्टर एक वेटरिनरी सर्जन, 2 पैरा वेट ( फार्मेसिस्ट), दो पशु आहार विशेषज्ञ, एक फॉर्म मैनेजर और एक लैब असिस्टेंट उपलब्ध कराएगा। इंडसइंड बैंक की और से अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर के सीवीओ डॉ जितेंद्र गुप्ता के साथ केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान की उपस्थिति में इस संबंध में एमओयू साइन किया। इंडसइंड बैंक 4 साल तक काऊ सेंचुरी में यह सेवा देगा जिसे आगे भी जरूरत पड़ने पर विस्तार किया जाएगा। इंडसइंड बैंक के अधिकारियों ने जानकारी दी की हरित प्रदेश दुग्ध सहकारी समिति के अंतर्गत आने वाले मुजफ्फरनगर शामली बिजनौर सहारनपुर मेरठ हापुड़ बुलंदशहर जिलों के लिए पशु उपचार का एक कॉल सेंटर भी यहां शुरू किया जाएगा जिसमें इन सात जिलों के पशुपालक किसान कॉल करके अपने पशु की चिकित्सा के लिए सेवा ले सकते हैं। इसके लिए बहुत ही न्यूनतम शुल्क रखा जाएगा। उन्होंने बताया कि हरित प्रदेश दुग्ध सहकारी समिति और को सेंचुरी में कुल मिलाकर 4 साल में 20 करोड रुपए पशुओं के स्वास्थ्य सुधार पर इंडसइंड बैंक की ओर से खर्च किए जाएंगे। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने काऊ सेंचुरी और हरीश प्रदेश दुग्ध सहकारी समिति में सहयोग देने के लिए बैंक के अधिकारियों का धन्यवाद किया। बाद में इंडसइंड बैंक के अधिकारियों ने काऊ सेंचुरी का दौरा कर इसके निर्माण की सराहना की। इस अवसर पर श्री गोवर्धन सेवा समिति के उद्यमी समाज सेवी भीमसेन कंसल, अध्यक्ष कुश पुरी, महासचिव विपुल भटनागर, पीआरुओ अरविंद भारद्वाज, फेडरेशन ऑफ़ मुज़फ़्फ़रनगर कॉमर्स इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अंकित सिंघल, शिशुक्कांत गर्ग, शिवचरण गर्ग, सुरेंद्र अग्रवाल और इंडसइंड बैंक की ओर से किशोर साबासिवम चीफ ऑफिसर, भारत फाइनेंसियल इंक्लुजन लि., मैटिलडा लोबो, हेड सीएसआर इंडसइंड बैंक, डॉ. प्रेम नाथ सिंह चीफ मैनेजर सीएसआर, असद अहमद चीफ मैनेजर सीएसआर, पंकज बालियान जोनल हैड बीएफआईएल, गुलबीर सिंह राठी
उपस्थित रहे। केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ संजीव बालियान ने कहा कि फरवरी के प्रथम सप्ताह में मुजफ्फरनगर से निराश्रित गोवंश का काऊ सेंचुरी पहुंचना शुरू हो जाएगा इससे ग्रामीणों को और किसानों को आवारा पशुओं की समस्या से निजात मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *