कोरोना काल के दौरान फीस न जमा करने पर आठ अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

कोरोना काल के दौरान फीस न जमा करने पर आठ अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर में एक निजी स्कूल के द्वारा आठ अभिभावकों के खिलाफ फीस न जमा करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया है इस निजी स्कूलों ने कोर्ट के माध्यम से आठ अभिभावकों के खिलाफ धारा 420 120 भी और 406 आईपीसी में मुकदमा दर्ज कराया है।
इस मामले में स्कूल की प्रधानाचार्य मृणालिनी अनंत का कहना है कि उक्त अभिभावकों ने हमारे स्कूल से टीसी नही ली और दूसरे स्कूल में एडमिशन करा लिया जिसके चलते उन्होंने 15 नवंबर 2021 को एसपी को प्रार्थना पत्र दिया गया था मगर वहां सुनवाई नहीं हुई तो इसके बाद उन्होंने न्यायालय का सहारा लिया और इन अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया इन सभी अभिभावकों के खिलाफ स्कूल की फीस न जमा करने और दूसरे स्कूल में एडमिशन कराने के कारण मुकदमा दर्ज कराया गया है।

मुकदमा दर्ज कराए जाने के बाद फूटा अभिभावकों का गुस्सा

एक निजी स्कूल के द्वारा 8 अभिभावकों के खिलाफ थाना नई मंडी कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने की जानकारी जैसे ही अभिभावकों को लगी तो अभिभाव को नहीं इकट्ठा होकर विद्यालय प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन किया इस दौरान अभिभावकों को क्या कहना है कि विद्यालय ने गलत तरीके से मुकदमा दर्ज कराया है उन्होंने कहा कि इससे पहले भी स्कूल की ओर से छोटे-छोटे मासूम बच्चों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का प्रयास किया था जो कोर्ट ने खारिज कर दिया था मगर उन्होंने कोर्ट को गुमराह करके फिर अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। अभिभावको का कहना है कि यह केवल सांकेतिक प्रदर्शन है अगर उनके खिलाफ आगे कार्यवाही होती है तो वह बड़ा प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे
मामले की जानकारी देते हुए को नई मंडी रूपाली राव ने बताया कि माननीय न्यायालय के आदेश के आधार पर कुछ अभिभावकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है जिसमें एक स्कूल के प्रधानाचार्य का आरोप है कि गलत का पत्रों के आधार पर बच्चों ने दूसरे स्कूल में एडमिशन ले लिया है। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *