फेडरेशन बनाम राउण्ड टेबिल मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

फेडरेशन बनाम राउण्ड टेबिल मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच का हुआ आयोजन

फेडरेशन आफ मुजफ्फरनगर कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्री और राउण्ड टेबिल के मध्य एक मैत्री टी-20 क्रिकेट मैच का आयोजन मुज़फ्फरनगर मे जानसठ रोड स्थित एक स्कूल मे हुआ। फेडरेशन की ओर से प्रतीक भाटिया (कप्तान), आशीष गर्ग (विकेट कीपर), आकाश गुप्ता, जगरोशन गोयल, संजय वर्मा, श्रेय जैन, आकाश जैन, सौरभ गोयल, मयूर, निपुण मित्तल, अगम राजवंशी, गौतम अरोरा, शारिक सुल्तान खिलाडी रहे। राउण्ड टेबिल टीम की ओर से अर्जित गोयल (कप्तान), व्योम अग्रवाल (विकेट कीपर), अर्पित गर्ग, गौतम भाटिया, अभिषेक पालीवाल, शलभ गोयल, प्रसुन अग्रवाल, अजीत, शोभित, अंकित, प्रशान्त, सौरभ व मोहित खिलाडी रहे । फेडरेशन की टीम ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। फेडरेशन के कप्तान प्रतीक भाटिया 1 रन बनाकर आउट हो गये टीम की ओर से आकाश जैन ने सर्वाधिक 46 बॉल पर 81 रन बनाये जिसमें 5 चौक व 8 छक्के रहे। वहीं मयूर द्वारा 30 बॉल पर 42 रन बनाये बाकी कोई बल्लेबाज दहाई के अंक तक नहीं पहुँच पाया तथा फेडरेशन की पूरी टीम 171 रन बनाकर आउट हो गयी। राउण्ड टेबिल टीम की ओर से प्रशान्त, अभिषेक पालीवाल व प्रसुन अग्रवाल ने दो-दो विकेट लिये। राउण्ड टेबिल की ओर से अर्पित गर्ग द्वारा 19 बॉल पर 38 रन बनाये तथा कप्तान अर्जित गोयल द्वारा 41 बॉल पर सर्वाधिक 65 रन बनाये जिसमें 6 चौके 4 छक्के लगाये। राउण्ड टेबिल ने रनों का पीछा करते हुए 4 विकेट गवांकर 17.2 ओवर से 172 रन बनाकर अपनी टीम को विजयी बनाया। फेडरेशन की ओर से आकाश जैन ने 2 विकेट मयूर व आशीष गर्ग द्वारा 1-1 विकेट लिया। यह मैच फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल व अभिनव स्वरूप द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। अध्यक्ष अंकित संगल ने कहा कि इस प्रकार के मैत्री मैच भविष्य में भी आयोजित होते रहेगे। फेडरेशन की ओर से कमेन्ट्री उमेश गोयल व अशोक अग्रवाल द्वारा की गयी व राउण्ड टेबिल की ओर से कमेन्ट्री सौरभ गोयल द्वारा की गयी। विजेता टीम को ट्राफी फेडरेशन अध्यक्ष अंकित संगल व सचिव अभिनव स्वरूप द्वारा दी गयी। मैच का वहाँ उपस्थित दर्शकों ने भरपूर आनन्द लिया। उपरान्त दोपहर भोज का आयोजन किया।

इस मैच में मुख्य रूप से अरविन्द गुप्ता, प्रवीण गोयल, अभिषेक अग्रवाल, अमित गर्ग, अंकुर गर्ग, कुश पुरी, अमित वर्मा, दीपक मित्तल, राज शाह, रवि नन्दन आदि